इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। निजी अस्पतालों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 23 अस्पताल अवैध तरीके से बिना रजिस्ट्रेशन या नियमों को ताक पर रखकर संचालित होते पाए गए थे। इन सभी अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए 12 नवंबर को डीएम की मौजूदगी में बैठक होगी। बैठक में इन पर कार्रवाई की जायेगी। इनके संचालकों नोटिस दिये जा चुके हैं। सीएमओ डा. बीके सिंह के निर्देश पर नोडल अधिकारी डा. सत्येंद्र यादव ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निजी अस्पतालों को चेक किया था। इस दौरान मुकुल व्यास द्वारा जसवंतनगर में सिसहाट रोड पर संचालित गंगा क्लीनिक, बसरेहर में बृजेश चंद्र मिश्रा का सरस्वती क्लीनिक, प्रयाग सिंह का प्रयाग क्लीनिक, राजेश कुमार द्वारा संचालित आरएन हास्पिटल चेक किये गये। भरथना में योगेंद्र दुबे के शिवम क्लीनिक, छोटे लाल का गिरधारी पुरा भर...