कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- चायल वन रेंज के संदीपन घाट थानाक्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चार आरा मशीनों पर गुरुवार को महकमे ने बुलडोजर गुरुवार दोपहर चला। चारो आरा मशीनों को बुल्डोजर से रेंजर व एसडीओ ने पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से जिले में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन करने वालों में हड़कम्प मच गया है। चायल रेंज के संदीपन घाट थानाक्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित आरामशीनों पर गुरुवार को आरएफओ रमेश यादव व एसडीओ गोविंद के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने कशिया स्थित जावेद, मूरतगंज स्थित बच्चा, महगांव स्थित वामिद व तेरामील स्थित रईस की अवैध आरा मशीनों पर बुल्डोजर चलवाते हुए ध्वस्तीकरण कराया। इस दौरान टीम द्वारा सभी का फाउंडेशन पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में हुई ता...