अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जनपद में संचालित अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू किया है। मंगलवार को मीनाक्षी पुल स्थित चाणक्या कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। कोचिंग सेंटर बिना पंजीकरण संचालित हो रहा है। नोटिस देकर तीन दिनों साक्ष्य प्रस्तुत करने का मौका दिया गया। मंगलवार को अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ डीआईओएस डॉ. पूरन और एडीआईओएस चाणक्या कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कोचिंग सेंटर में 25 छात्र छात्राएं मौजूद रहे। डीआईओएस ने कोचिंग निदेशक देवेश और उप निदेशक हेमंत वर्मा से पंजीकरण संबंधी दस्तावेज तलब किए। निदेशक कोचिंग सेंटर के पंजीकरण के दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। डीआईओएस ने तीन दिनों का समय देते हुए समस्त एनओसी और दस्तावेज डीआईओएस कार्यालय में प्रस्तुत ...