बदायूं, दिसम्बर 25 -- बिसौली। पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने के मामले में वांछित चल रहे पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिता-पुत्र को न्यायालय में पेश किया। जहां से पिता को स्वास्थ्य कारणों से अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया, जबकि पुत्र को जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ोली निवासी विवाहिता बबिता पत्नी राहुल ने ससुराल पक्ष पर परेशान करने तथा तमंचा तानने की शिकायत की l सूचना पर पुलिस ने पिता सुरेंद्र व पुत्र उदयपाल को गिरफ्तार किया है। विवाहिता की निशानदेही पर पुलिस ने घर से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने पिता-पुत्र पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों को न्यायालय में पेश किया। जहां सुरेंद्र को न्यायालय ने स्वास्थ्य कारणों से रिहा कर दिया। उदयपाल को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...