मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह के 10 हजार के ईनामी सहित तीन शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों के कब्जे से पांच पिस्टल, तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया है। तीनों ही बदमाश हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन सभी के अपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने तीनों का चालान कर जेल भेज दिया है। डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में सीओ शाहपुर गजेन्द्र सिंह एवं थानाध्यक्ष मोहित चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस ने अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त करने वाले के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाइन में मंगलवार को अवैध शस्त्र खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते...