मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- पुलिस ने अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान मंदवाड़ा रोड पर ईंट भट्ठे के पास से सारिम पुत्र इकराम उर्फ बाबू व फिरोज पुत्र ओन मोहम्मद निवासी बुढ़ाना को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से तीन तमंचे, एक मस्कट व तीन कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अवैध शस्त्र सस्ते दामों में खरीदकर, उन्हें मांग के आधार पर ऊंचे दामों में बेचते हैं। आज भी वह अवैध शस्त्रों को बेचने के लिए आए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...