पीलीभीत, अप्रैल 15 -- जमुनिया महुआ निवासी टीकाराम पुत्र रामचंद्र के यहां भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दियोरिया थानाध्यक्ष दिगंबर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुणेश भदौरिया, अभिषेक यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, महिला कांस्टेबल अवनि राठी के साथ गांव जमुनिया महुआ निवासी टीकाराम पुत्र रामचंद्र के यहां छापामार कर 60 लीटर अवैध शराब, दो ड्रम लोहे के, दो पाइप, एक स्टील की पानी टंकी सहित टीकाराम को गिरफ्तार किया है। जिस पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...