धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अपने मायके में अवैध रूप से शराब बेचती थी। पत्नी की विदाई के लिए पति ससुराल गया तो उसने पत्नी को शराब बेचते देख लिया। जब पति ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि पत्नी ने पति पर तेजाब फेंक दिया। घटना मनईटांड़ छठ तालाब के पास की है। घायल राजेश कुमार के पिता अशोक साव ने मामले की शिकायत धनसार थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में अशोक ने बताया कि उनका पुत्र पिछले दिनों अपनी पत्नी को लाने अपनी ससुराल धनसार थाना क्षेत्र के मनईटाड़ छठ तालाब के पास गया था। पुत्र ने उन्हें बताया कि जब उसने पत्नी राधा को अवैध शराब बेचने से मना किया तो पत्नी से उसका विवाद हो गया। वह शोर मचाने लगी। शोर सुन कर राजेश की सास रोहिणी भी वहां पहुंच गई। दोनों ने मिल कर बेटे के शरीर पर तेजाब फेंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...