घाटशिला, जुलाई 3 -- गालूडीह।उल्दा पंचायत के बड़ा उल्दा में अवैध रूप से महुआ शराब की। बिक्री और भट्टी चलाने के विरोध में बड़ा उल्दा की महिलाओं ने कमर कस विरोध शुरू कर दिया है । इसको लेकर महिलाओं ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन तैयार किया है और महिलाओं के द्बारा हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया है। महिलाओं का कहना है कि उल्दा गांव में महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री की जा रही है । इसके साथ ही साथ भट्टी भी चलाया जा रहा है।बाहर से लोग उल्दा गांव शराब पीने आ रहे हैं। गांव का माहौल खराब होता जा रहा है। गांव के युवक भी नशा का शिकार हो रहे हैं। पैसे नहीं मिलने और अधिक नशा पान से हिंसक बन रहे परिवारिक कलह बढ़ गया है। गांव की महिलाएं, बेटियां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं चौबीसों घंटे लोगों का आना जाना हो रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में नशा कर एक ...