रांची, अगस्त 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में अवैध शराब कारोबार को रोकने को लेकर उत्पाद विभाग रेस है। उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के निर्माण व चौर्य व्यापार पर लगाम कसने को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। अबतक राज्यभर में विभाग ने अवैध शराब निर्माण व चौर्य व्यापार करने में संलिप्तत रहे 9370 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। साथ ही फाइन के तौर पर 22 करोड़ 27 लाख की वसूली की है। वहीं, कोर्ट में भी 5862 लोगों के खिलाफ प्रोसिक्यूशन लिया गया है। वहीं, उत्पाद विभाग के द्वारा खास तौर पर अनुसूचित जिलों में कार्रवाई पर जोर है। क्या है कार्रवाई का आंकड़ा उत्पाद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अवैध शराब कारोबार में विभाग के द्वारा की गई छापेमारियों में 513 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध शराब में 4391 नामजद लोगों की तलाश दर्ज अभियोगों में है...