भदोही, मार्च 3 -- भदोही, संवाददाता। आगामी पर्वों को लेकर पुलिस लाइन सभागार में सोमवार की देर शाम को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आरपी सिंह ने मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही। उन्होंने एसपी को आदेश दिया कि थानों में आने वाली हर छोटी-बड़ी सूचना का वह संज्ञान लें। त्वरित कदम उठाने से अपराध पर अंकुश लगेगा। रमजान, होली, ईद, हिन्दू नव वर्ष के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भी गांवों में विशेष नजर रखें। गांवों में होने वाले विवादों, कहासुनी के मामलों को हल्के में न लेने की हिदायत दिया। थाना प्रभारियों को चेताया कि कहीं पर मामला बढ़ा तो संबंधित की खैर नहीं होगी। होलिका दहन के पूर्व ही जहां पर भी विवाद की नौबत हो, वहां पर पुलिस की तैनाती करने की बात कही। ...