फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 19 -- कायमगंज, संवाददाता कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पहली कार्रवाई श्यामनगर क्षेत्र में की गई। यहां िगहार बस्ती के पास रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर एक युवक शराब बेचने की फिराक में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अजय निवासी श्यामनगर को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 20 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद हुई। दूसरी कार्रवाई नरसिंहपुर तिराहे पर की गई। यहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को प्लास्टिक की पिपिया में 5 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपना नाम सत्यपाल निवासी गांव अरियारा बताया। पुलिस ने दोनों आरोपिय...