समस्तीपुर, फरवरी 17 -- मोहनपुर, निसं। थाना क्षेत्र के हरदासपुर व सरसावा दियारा क्षेत्र में रविवार को थानाध्यक्ष अजीत त्रिवेदी के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण करनेवाली 5 शराब-भट्ठियों पर छापामारी कर उसे ध्वस्त कर दिया। वहीं शराब बनानेवाली सामग्रियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार छापामारी की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गये। छापामारी दल में दरोगा रंजीत शर्मा, अनिल कुमार धीरेंद्र सिंह व अन्य कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...