जमुई, जुलाई 18 -- सोनो। निज संवाददाता अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ चरकापत्थर पुलिस व एएलटीएफ-2 के टीम द्वारा चलाये गये संयुक्त छापेमारी अभियान में टीम को भारी सफलता मिली है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब निर्माण के लिये भिगों कर रखे गये जावा महुआ के साथ निर्मित शराब व शराब बनाने का उपकरण व बर्तन बरामद किया है। हालांकि पुलिस आने की आहट लगते ही महिला शराब कारोबारी मौके से फ़रार हो गई। पुलिस की यह कार्यवाई थाना क्षेत्र के गढ़टांड़ गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई गई है। छापेमारी टीम के द्वारा गांव की प्रमिला देवी, पति सुरेश रविदास के घर से 35 लीटर तैयार देशी महुआ शराब व शराब निर्माण के लिये घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 700 किलो भिगों कर रखा जावा महुआ बरामद की है। इसके अलावे शराब बनाने के उपकरण व बर्तन ...