गढ़वा, मई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अपने नियमित साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम के क्रम में बुधवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव की गृहणियों के साथ संवाद किया। एसडीओ के आमंत्रण पर इस गांव की लगभग 30 महिलाएं बुधवार को कॉफी संवाद में भाग लेने अनुमंडल कार्यालय पहुंची हुई थीं। अनुमंडल कार्यालय पहुंची दुलदुलवा गांव की महिलाओं ने गांव में फैले अवैध शराब के दुष्परिणामों को लेकर रोज झेल रहीं समस्याओं संबंधी अपनी पीड़ा एसडीएम के समक्ष व्यक्त की, साथ ही इस नशाखोरी के धंधे से गांव को कैसे निजात दिलाई जा सके, इसको लेकर अपने-अपने सुझाव भी दिए। गांव में कार्यरत शिव गुरु आजीविका सखी मंडल की अध्यक्ष लीलावती देवी ने कहा कि यदि गांव की सभी महिलाएं नशाखोरी के खिलाफ एकजुटता दिखाएं तो गांव में बदलाव जरूर आएगा। उन्होंने एसडीएम के सा...