चंदौली, जुलाई 15 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 18 शराब तस्कर पकड़े गये। जिनके पास से 150 लीटर अंग्रेजी और देशी शराब बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख, 70 हजार बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दियाा। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब की खेप बिहार ले जाने के फिराक में थे। सभी तस्कर यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। पीडीडीयू नगर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते रविवार की देर रात अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा और आरपीएफ की महिला एसआई अर्चना कुमारी मीना टीम के साथ रेलवे लोको कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के पास दबिश दी। जहां सा...