मऊ, दिसम्बर 27 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के गोफा बोझी मार्ग पर शनिवार की भोर में वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने एक कार से दो शराब तस्करों को 5 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। साथ ही साथ कार को वाहन एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में स्थानीय कोतवाली अंतर्गत गोफा बोझी मार्ग पर अमिला चौकी प्रभारी सूरज सिंह और पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शनिवार की भोर में एक कार में बैठे संदिग्धों की तलाशी लिया गया। वाहन की तलाशी के दौरान पांच पेटी में रखी 225 शीशी अवैध शराब बरामद किया। कार में बैठे दोनों शराब तस्करों की शिनाख्त पिं...