बरेली, नवम्बर 29 -- हाफिजगंज। पुलिस ने देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज रिठौरा वैभव गुप्ता ने शुक्रवार रात रिछौला ताराचंद से रिठौरा की ओर जाने वाली नहर के पास एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक के कट्टे में देसी शराब के 50 क्वार्टर बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहन स्वरूप निवासी आसपुर हसनअली, थाना हाफिजगंज बताया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...