कोडरमा, जुलाई 10 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को वाहन समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति श्लोक साव, पिता बढन साव, ग्राम खरसन (थाना गावां क्षेत्र) का निवासी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांगडीह डाक बंगला के पास छापेमारी कर स्कूटी के साथ शराब की खेप बरामद की। जब्त सामान में बी7 ब्रांड की 48 बोतलें (180 एमएल) और इंपीरियल ब्लू की भी 48 बोतलें (180 एमएल) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बैधडीह स्थित शराब दुकान से शराब खरीदकर ले जा रहा था। पुलिस ने गांगडीह के समीप उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए कागजी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मौके पर एसआई रौशन पासवान सहित पुलिस बल मौजूद था।

हिंदी हिन्...