मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के गांव बढेड़ी के ईंट भट्टे पर 15 जुलाई 2015 को छपार पुलिस और आबकारी की टीम ने टाटा कैंटर गाड़ी को पकड़ा था। टीम ने गाडी से भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया था। घटना के समय आरोपी कैंटर सवार पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नीटू पंडित को मुख्य आरोपी बनाते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में पुलिस की विवेचना में दिनेश निवासी परई थाना छपार का नाम सामने आया था।बचाव पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई एडीजे-प्रथम रविकांत की कोर्ट में हुई। सोमवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में आरोपी दिनेश को बरी कर दिया है, जबकि नीटू पंडित की पत्रावलियों पर अलग से सुनवाई चल रही है।

हिंदी...