बक्सर, जुलाई 9 -- पेज तीन के लिए ------- फैसला दोनों के खिलाफ एक-एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया अर्थदंड नहीं देने पर जेल की अवधि छह माह और बढ़ जाएगी बक्सर, विधि संवाददाता। अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय सोनेलाल रजक के न्यायालय द्वारा शराब के मामले में दोषी पाए गए दो युवकों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई। साथ ही एक-एक लाख का अर्थदंड लगाया। अपर विशेष लोक अभियोजक रविन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 18 जुलाई 2023 की रात विशेश्वर डेरा भांगड़ पुल के पास जांच के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। दोनों के पास से 15.480 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम-पता रोहन यादव पिता हकड़ू यादव ग्राम रामगढ़ थाना ब्रह्मपुर और धीरज पांडेय पिता सुरेंद्र पांडेय ग्राम सपही थाना ब्रह्मपुर बताया। इस मामले की सुनवाई अनन्य विशेष उत्पाद ...