बांका, जनवरी 5 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर सुईया थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान थाना क्षेत्र के भदरिया गांव से पुलिस ने 9 लीटर महुआ शराब बरामद की। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद करीब 350 किलोग्राम जावा महुआ को जब्त कर नियमानुसार विनष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के साथ-साथ अवैध बालू खनन के खिलाफ भी पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन में संलिप्त ट्रैक्टर चालक एवं मालिक की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज...