रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- खटीमा। त्योहारों के मद्देनजर कच्ची शराब के खिलाफ वन विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। वन क्षेत्राधिकारी सुरई राजेंद्र सिंह मनराल के नेतृत्व में ग्राम बनंगवा, रघुलिया व सरपुड़ा क्षेत्र में संयुक्त गश्त की गई। टीम ने मौके पर चार हजार लीटर लाहन और आठ अवैध शराब भट्टियां नष्ट कीं। कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर जंगलों में भाग निकले। लगातार हो रही कार्रवाई से कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...