गढ़वा, अगस्त 18 -- डंडई, प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने रविवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने थानांतर्गत सोती गांव के जंगल में चार छह ड्रम में भरकर रखा हुआ 200 क्विंटल जावा महुआ को जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। उसके अलावा शराब बनाने वाला कई तरह के उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त कर उसे वहीं पर फेंक दिया गया है। साथ ही बड़े-बड़े चट्टानों के नीचे बनाया गया आधे दर्जन चूल्हे की भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया गया है। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की यह महत्पवूर्ण कार्रवाई है। थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जंगली क्षेत्र होने के नाते वहां पर सूझबूझ के साथ पहुंचा गया। उसके बाद जैसे ही हम लोगों की नजर पत्थर के नीचे से उड़ रहे धुआं पर पड़ी वैसे ही ...