मऊ, नवम्बर 21 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को आबकारी टीम मऊ एवं प्रवर्तन टीम आजमगढ़ की संयुक्त टीम ने तहसील मधुबन क्षेत्र के सरयामेवागिरी, कतकौली, सुल्तानीपुर और चन्द्रापार में स्थित ईट भठ्ठों पर दबिश दी। दबिश के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए। टीम ने लगभग 150 किलो लहन बरादम कर उसे नष्ट किया। साथ ही शराब बनाने की सामग्री मौके से बरामद किया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए खतरा है। इस पर रोक लगाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा। ग्रामीणों से भी अपील किया कि यदि कहीं अवैध शराब बनती या बिकती दिखे तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें। आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव ने कहा कि सरका...