देवघर, सितम्बर 23 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारवां, कुंडा व जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की। अधीक्षक के निर्देशानुसार विभागीय टीम ने डहुआ (सारवां), बलिया चौकी (कुंडा) और डोमाकुरा (जसीडीह) में एक साथ छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उसमें मनोज दास, चतुर मुर्मू, बबलू कुमार तांती, किशोर मंडल, भवेश मंडल, रसीक बास्की सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान विभाग द्वारा अवैध चुलाई शराब की 30 लीटर मात्रा तथा 110 किलो जावा महुआ बरामद किया गया। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई जिले में अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और बिक्री की सूचना के आधार पर की गई। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...