देवघर, मार्च 11 -- देवघर, प्रतिनिधि। अधीक्षक उत्पाद के निर्देशानुसार आगामी होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण और चौर्य व्यापार के रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा एक अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करना था, ताकि पर्व के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे और क्षेत्र में शांति बनी रहे। छापेमारी मारगोमुण्डा थाना अंतर्गत सुग्गापहाड़ी, बुढ़ई थाना अंतर्गत डेलीपाथर, जसीडीह थाना अंतर्गत राजाडीह और कुंडा थाना अंतर्गत चरकी पहाड़ी में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के आरोप में कार्रवाई की। छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, अन्य स्थानों से भी अवैध महुआ चुलाई शराब जब्त की गई और जावा ...