बदायूं, अगस्त 20 -- आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जल्द अभियान चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना है। जिससे आमजन को सुरक्षित रखा जा सके। अभियान के तहत विभाग अवैध शराब के अड्डों पर छापेमारी करेगा। साथ ही अवैध शराब बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। जिला आबकारी अधिकारी विजय सिंह चौहान ने बताया कि विभाग अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। अभियान के तहत छापेमारी के लिए आबकारी निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। टीमें अवैध शराब कारोबारियों व उनके अड्डों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई करेगी। अवैध शराब का कारोबार करने ...