जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- स्थानीय नया टोला के रहने वाले दो भाइयों के विरुद्ध सीसीए की अनुशंसा जहानाबाद उत्पाद थाना में दोनों भाइयों के विरुद्ध दर्ज हैं मामले जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है। अवैध शराब के कारोबारी पर भी बिहार अपराध एवं नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। मद्य निषेध अधीक्षक ने अवैध शराब के दो कारोबारियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की है। उत्पाद अधीक्षक ने जिलाधिकारी को भेजे अपनी अनुशंसा में कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र के नया टोला निवासी राजा कुमार अभिनंदन पिता दुखहरन साव आदतन शराब बिक्री में लिप्त रहता है। समाज में भी इसकी ख्याति है कि यह अवैध शराब बिक्री एवं भंडारण में लिप्त रहता है एवं अपराधिक प्रवृत्ति का है। ...