महाराजगंज, नवम्बर 9 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा खास के ग्रामीण और महिलाएं क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार के विरोध में लामबंद हो गई हैं। शनिवार को प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी एसओ को एक ज्ञापन भी सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं और बच्चों को रास्ता चलते दिक्कत हो रही है। शराब के शौकीन महिलाओं के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव डोमाकाटी के समीप चार स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले की जा रही है। इन ठिकानों पर आए दिन शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे गांव की शांति व्यवस्था भंग हो रही है। ग्रामीणों ने...