मऊ, मई 28 -- मुहम्मदाबाद गोहना। जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम के निर्देशन में मंगलवार को कस्बा क्षेत्र में स्थित शराब की दुकानों का आबकारी टीम ने निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर, क्यूआर कोड का मिलान किया। चेताया कि अवैध शराब की बिक्री और मूल्यों में ओवररेटिंग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी निरीक्षक बजरंगी चौरसिया और कांस्टेबल संजय यादव आदि विभागीय टीम ने खैराबाद, अतरारी, बनियापार, कैलेंडर तिराहा, भुजई मोड़, स्टेशन रोड एवं सरकारी अस्पताल निकट शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक रजिस्टर, क्यूआर कोड का मिलान किया। इसके अलावा दुकानों पर साफ-सफाई सीसीटीवी सही हालत में है कि नहीं का भी निरीक्षण किया। दुकान पर बैठे सेल्समैन को सख्त हिदायत दिया कि अगर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिं...