कुशीनगर, जुलाई 16 -- कुशीनगर। निज संवाददाता डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देश पर अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए तहसील स्तरीय विशेष टीम का गठन किया है। इसमें एसडीएम, सीओ व आबकारी निरीक्षक को नियुक्त किया गया है। जिले में चलने वाले विशेष चेकिंग अभियान मंगलवार से शुरू होकर आगामी 24 जुलाई तक कुल 10 दिन विशेष प्रवर्तन अभियान चला कर अवैध मदिरा के निर्माण बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाया जायेगा। डीएम ने टीम गठन के संबंध में बताया कि समस्त तहसीलों के संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी निरीक्षक टीम में नामित किए गए हैं। गठित टीमें जीएसटी एवं परिवहन विभाग के साथ स्थानीय पुलिस का यथा सम्भव सहयोग प्राप्त कर विभिन्न बिन्दुओं पर कार्रवाई कर...