जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- बिरसानगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा है। शनिवार को पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 6 निवासी विशाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व 2 मार्च 2020 को दोपहर 2.30 बजे परि. पुअनि पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में गश्त टीम ने लालटांड़ चौक, बिरसानगर में छापेमारी कर टेंपो से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी। टीम ने मौके से 555 गोल्ड व्हिस्की की 84 बोतल तथा एम्पेरियल ब्लू की 144 बोतलें जब्त की थीं। टेंपो चालक सहित दो अभियुक्त नंदन कुमार शर्मा और पंकज गिरी को उसी समय गिरफ्तार किया गया था। जब्त शराब और टेंपो को उस समय थाने के मालखाना में जमा कर दिया गया था। पुलिस को पता चला कि ...