चतरा, जुलाई 25 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस के द्वारा दो अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है इसी को लेकर मंगलवार को चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित शराब भट्टियों को नस्ट किया गया और अवैध रूप से संचालित शराब कारोबारियों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 74/25 के तहत थाना क्षेत्र के पिंडरवाडोब गांव निवासी मनोहर गंझू एवं ललन गंझू के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। और गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...