बक्सर, जुलाई 25 -- समीक्षा अभियोजन की मासिक बैठक में 06 वादों में दिलाई सजा पांच अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई गई हे बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में शुक्रवार को अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। अध्यक्षता एडीएम अरुण कुमार सिंह ने किया। इस दौरान बताया गया कि बीते जून में त्वरित विचरण के तहत जगन्य अपराध अंतर्गत 02 वाद, पास्को में 01 वाद, उत्पाद अधिनियम अंतर्गत 02 वाद और शस्त्र अधिनियम अंतर्गत 01 वाद यानी कुल 06 वादों में सजा दिलाई गई। बैठक में उपस्थित विशेष लोक अभियोजक उत्पाद अधिनियम ने बताया कि इस माह में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विशेष न्यायालय द्वारा पांच अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है। वहीं जिले में अवैध शराब कारोबारियों को सजा ...