जामताड़ा, दिसम्बर 8 -- संथाल परगना प्रमंडल के आदिवासी क्षेत्रों में फुटबॉल टूर्नामेंट, नाइट जात्रा ड्रामा, आर्केस्ट्रा और भैंस लड़ाई के नाम पर लगातार फैल रही नशाखोरी, अवैध शराब बिक्री और जुआ को लेकर आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। सोमवार को भारत दिसोम आदिवासी संघ ने आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल को ज्ञापन सौंपकर ऐसे आयोजनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि संथाल परगना के गांव-गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट और सांस्कृतिक कार्यक्रम नशा सप्लाई का केंद्र बन चुके हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान हड़िया-दारू की खुलेआम बिक्री, जुआ (डाइस), अवैध शराब की खरीद-बिक्री और पुरस्कार के रूप में पोल्ट्री, सूअर व नकद राशि देने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। संगठन के अनुसार, इससे युवा वर्ग नशे में डूब रहा है और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। महिलाओं...