गोरखपुर, जुलाई 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता आबकारी विभाग ने बेतियाहाता में एक आवास पर छापेमारी कर अवैध शराब, क्यूआर कोड, ब्रांडेड शराब की बोतल के ढक्कन का जखीरा बरामद किया है। किराये के मकान में संचालित हो रहे इस धंधे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ा गया धंधेबाज महराजगंज जिले का है। वह नकली क्यूआर कोड, ढक्कन आदि गुजरात से मंगाकर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की विशेष टीम ने इंस्पेक्टर मनीष त्यागी के नेतृत्व में गुरुवार को बेतियाहाता में मुरारी खेतान के मकान में छापेमारी की थी। करीब दो घंटे चली कार्रवाई में अंग्रेजी शराब की 62 हॉफ और क्वाटर बोतल के साथ बड़ी मात्रा में क्यूआर कोड, ब्रांडेड शराब के बोतल का ढक्कन आदि ब...