कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो डीसी गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज में अवैध व जर्जर भवन का मामला सीएम के दरबार तक पहुंचा है। आरोप है कि यह जर्जर व खस्ताहाल भवन जानलेवा हादसे को दावत दे रहा है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार इस ओर उदासीन बने हुए हैं। भाकियू (स्वराज) युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने प्रकरण में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। शिकायती पत्र में आरोप है कि नगर पालिका परिषद गुरसहायगंज के अंतर्गत चकोर गली व जीटी रोड के कॉर्नर पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत जर्जर एवं जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताया है कि यह भवन अवैध कब्जा करके बनाया गया है। जिसमें एक दुकान का भी निर्माण कर रखा है। शिकायतकर्ता किसान नेता ने प्रकरण की शिकायत पूर्व में नगर पालिका के ईओ व अन्य प्रसाशनिक अधिकारि...