नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मनमोहन ने शुक्रवार को कहा कि देश में अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने की जरूरत है। देश में अवैध व्यापार से न केवल अर्थव्यवस्था और रोजगार पर विपरीत प्रभाव पड़ता है, बल्कि अपराध भी बढ़ते हैं। जस्टिस मनमोहन फिक्की 'कैस्केड' (अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली तस्करी और जालसाजी गतिविधियों के विरुद्ध समिति) द्वारा आयोजित 'तस्करी और अवैध व्यापार के विरुद्ध आंदोलन' नामक एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा कि हमारे पास अब अवैध व्यापार का अनुमान है, और कुछ लोगों के अनुसार यह सालाना तीन ट्रिलियन डॉलर का है। यह बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि अवैध व्यापार मानव जीवन को भी खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि आप बीमार हैं और दवा ले रहे हैं, लेकिन फिर भी ठीक नहीं हो रहे ...