प्रयागराज, नवम्बर 25 -- रेलवे बोर्ड के निर्देश पर प्रयागराज मंडल में वेंडरों के लिए क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा रहे हैं। क्यूआर कोड स्कैन करते ही वेंडर की पहचान, वैधता एवं संबंधित अनुमोदनों की पुष्टि तुरंत संभव होगी, जिससे बिना अनुमति कार्य करने वाले अवैध वेंडरों की पहचान आसान होगी और उन पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल में लगभग 1100 वेंडर हैं जिनमें 850 से अधिक वेंडरों को क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र जारी किए जा चुके हैं। क्यूआर कोड युक्त परिचय पत्र के बिना वेंडिंग करते पाए जाने पर संबंधित वेंडर के विरुद्ध रेलवे प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा। किसी भी रेलवे कर्मचारी, यात्री या आमजन की ओर से क्यूआर कोड स्कैन करने पर वेंडर का नाम, आधार नंबर, वैधता अवधि, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, पुलिस सत्यापन, ...