हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। मंडल कार्यालय के निर्देशों के बाद भी रेलवे स्टेशन पर बिना अनुमति के वेंडिंग का कारोबार जारी है। रविवार की रात 10 बजे के आसपास हरदोई रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (रन-थ्रू) को अचानक प्लेटफॉर्म पर रुकवाकर पैंट्री स्टाफ द्वारा अवैध सप्लाई की चर्चा है। हालांकि अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं। रन-थ्रू ट्रेन के गुजरने से पहले दो वेंडर प्लेटफॉर्म पर दो पॉलिथिन में पैक खाद्य सामग्री लेकर खड़े थे। चर्चा है कि वेंडरों को पहले से ही बताया गया कि किस कोच में भोजन देना है। ट्रेन अचानक करीब दो मिनट के लिए रुक गई और पैंट्री स्टाफ नीचे उतरकर वेंडरों से भोजन लेकर पुनः ट्रेन में चढ़ गया। यात्रियों का आरोप है कि यह पहले भी होता आया है। इसके पीछे पैंट्री स्टाफ और कुछ स्टेशन कर्मचारियों की मिलीभगत है। जब स्टेशन अधिका...