बागपत, अप्रैल 22 -- डूंडाहेड़ा गांव में स्थित फैक्ट्री जगन्नाथ मिश्र धातु प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार शाम भीषण आग लग गई। आग का कारण फैक्ट्री में अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक रसायन बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त फैक्ट्री में मौजूद 30 मजदूर आग में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही डूंडाहेड़ा पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक कुलजीत सिंह कांस्टेबल हिमांशु चौधरी और विजय सैनी के साथ मौके पर पहुंचे थे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची। आग बुझाने के लिए जैसे ही पानी का छिड़काव किया गया, फैक्ट्री में तेज धमाके होने लगे और आग और अधिक भड़क उठी। इसके बाद पानी की जगह मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जो कई घंटों की मशक्कत के बाद सफल हुआ था। फैक्ट्री में मौजूद सुपरवाइजर प्राची त्यागी ने ब...