कन्नौज, नवम्बर 13 -- फोटो 10-आतिशबाजी गोदाम का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ। -एसडीएम और सीओ ने आतिशबाजी गोदामों का किया निरीक्षण छिबरामऊ, संवाददाता। अवैध विस्फोटक पदार्थों के भंडारण एवं उपयोग की रोकथाम हेतु एसपी के निर्देश पर बड़े पैमाने पर छिबरामऊ और सिकंदरपुर में आतिशबाजी गोदामों का एसडीएम और सीओ की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान लाइसेंस धारकों को सख्त हिदायत दी गई। उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी और क्षेत्राधिकारी सुरेश कुमार मलिक की टीम ने छिबरामऊ नगर में दो लाइसेंस धारकों और कस्बा सिकंदरपुर के दो लाइसेंस धारकों की गोदामों का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान आतिशबाजी की गोदाम तथा संभावित स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों, लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर और भंडारण की प्रक्रिया की गहन जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि अवैध विस्फोटक के भंडारण ...