बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। पेशेवर अवैध विदेशी शराब माफिया को चिराचास पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एक नवंबर की रात बिहार उत्पाद विभाग के साथ झारखंड एटीएस के संयुक्त छापेमारी में थाना क्षेत्र के नंदुआस्थान स्थित अर्धनिर्मित मकान में संचालित शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ था। मौके से लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य के तैयार अवैध विदेशी शराब, रॉ मैटेरियल, मशीन व 13 लग्जरी वाहन जप्त किए गए थे, साथ मौके से गिरफ्तार ग्यारह आरोपियों को जेल भेजा गया था, जबकि मुख्य सरगना गोपाल सिंह फरार हो गया था। चिरा चास पुलिस लगातार उसकी तलाश ने लगी हुई थी। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार गोपाल सिंह पुलिस व उत्पाद रिकॉर्ड मे...