बहराइच, सितम्बर 11 -- तेजवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के पशु चिकित्सालय तेजवापुर में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। गुरुवार को नाराज पशुपालकों ने बेड़नापुर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु चिकित्सक डॉ. सुरेश चन्द्र के नाम पर पशुपालकों से अवैध वसूली की जा रही है। तेजवापुर गांव निवासी मोती सिंह ने बताया कि अस्पताल में मौजूद एक कर्मचारी गोवंश के इलाज के लिए 200 रुपए की मांग की। सबलापुर निवासी पवन चौरसिया ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान के लिए पशुपालकों से 300 वसूला जाता है। पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। पशुपालकों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...