मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कटरा अंचल की बर्री पंचायत के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार सहित पांच राजस्व कर्मचारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया। रंजीत कुमार पर अवैध वसूली के आरोप जांच के दौरान सत्य पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। चार अन्य को कार्य में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया। डीएम ने इनसे संबंधित अंचलाधिकारियों (सीओ) को इनके विरुद्ध प्रपत्र क भी गठित करने का आदेश दिया है। इसे सीओ भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता पूर्वी के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर डीएम कार्यालय को भेजेंगे। डीएम ने रंजीत कुमार द्वारा परिमार्जन के लिए अवैध राशि की मांग किए जाने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने इससे संबंधित एक वायरल ऑडियो क्लिप की जांच अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा करायी। जांच में आवेदक से 18 अप्रैल को अव...