पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अवैध वसूली में शामिल पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ डिग्री कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की मांग मुखर हो रही है। एसआरपीवी डिग्री महाविद्यालय की मान्यता रद्द करने को लेकर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो अरविंद कुमार वर्मा को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया है और अनुकूल कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं पूर्व में छात्र राजद के द्वारा लिखित शिकायत किये जाने पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की थी। छात्र राजद ने इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन की शिथिल रवैया पर सवाल उठाया है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा से मांग की है कि सनराइज पूनम वीरेंद्र डिग्री महाविद्यालय डगरूआ पूर्णिया की मान्यता रद्द की जाए। इस ...