चाईबासा, अक्टूबर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाया लंबित वेतन भुगतान के नाम पर दो और शिक्षकों को अवैध वसूली के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो ने स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों में प्लस टू उच्च विद्यालय कुलड़ा बंदगांव के शिक्षक आलोक आनंद मुंडू और प्लस टू उच्च विद्यालय गोईलकेरा के शिक्षक फेडरिक प्रदीप मिंज शामिल हैं। शिक्षकों को 24 घंटा के अंदर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व डीईओ ने मारवाडी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक राकेश कुमार महतो, प्लस टू उच्च विद्यालय राज आनंदपुर के प्रतिनियुक्त विद्यालय एसओई स्काट प्लस टू उच्च विद्यालय चाईबासा की स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक अलोका पूर्ति और प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय झीलरुवां गोईलकेर...