रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सीएनजी टेंपो यूनियन से जुड़े चालकों ने एआरटीओ कार्यालय प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस, सीपीयू और एआरटीओ के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने अवैध वसूली बंद करने की मांग की। बुधवार को सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास के नेतृत्व में चालकों ने एआरटीओ कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कई पुलिस कांस्टेबल टेंपो चालकों को बिना पैसे दिए अवैध तरीके से डरा धमकाकर हल्द्वानी जेल और कोर्ट तक अपराधियों को छोड़ने ले जाते हैं। चालकों द्वारा सीएनजी के पैसे मांगने पर गाड़ी सीज करने की धमकी देते हैं। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सीएनजी टेंपो का परमिट 4 किलोमीटर से बढ़ाकर 16 किलोमीटर किए जाने की मांग की। निर्धारित स्थान पर टेंपो स्टैंड बनाया जाए। उन्...