आगरा, अप्रैल 23 -- नगर में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम की ओर से दिये गये पार्किंग ठेकेदार अनुबंध में दी गई शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। मनमानी की जा रही है। इस पर कार्यवाई करते हुए नगर निगम प्रशासन ने दो ठेकेदारों पर हजारों रुपये का जुर्माना लगाया है। एमजी रोड पर पार्किंग के ठेके चला रही मां रैना देवी पार्किंग प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा ग्वालियर रोड पर चलते वाहनों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा था। इसको नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी ठेकेदार की पार्किंग पर कर्मचारियों पर न तो आई कार्ड था और न ही पार्किंग स्थल पर पेयजल की कोई व्यवस्था की गयी थी। अनुबंध के अनुसार पार्किंग का बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। इस पर दस हजार का जुर्माना ...